Inspirational Context: जब विश्व विजेता सिकंदर को होना पड़ा एक संत के आगे नतमस्तक

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sikandar story in hindi: यूनान में डायोजिनीज नामक एक महान संत रहते थे। उनकी शोहरत दूर-दूर तक फैली हुई थी। उनकी तारीफ सुनकर एक दिन सिकंदर उनसे मिलने गए। संत एक जंगल में बैठे धूप सेंक रहे थे। सिकंदर ने उनके सामने खड़े रहकर कुछ देर प्रतीक्षा की कि संत का ध्यान उनकी ओर जाएगा, पर जब संत ने देर तक उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह चिढ़कर बोला, ‘‘बाबा देखो मैं विश्व विजेता सिकंदर हूं।’’

PunjabKesari Inspirational Context

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

डायोजिनीज ने आंख मूंदे ही जवाब दिया, ‘‘देखो मैं डायोजिनीज हूं।

PunjabKesari Inspirational Context

 सिकंदर हत्प्रभ हो बोला, ‘‘आपके नाम की चारों ओर धूम मची हुई है, कहिए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं?

 संत ने शांति के साथ जवाब दिया, ‘‘सिर्फ थोड़ा हटकर खड़े हो जाओ और सूरज की धूप मेरे ऊपर आने दो।

PunjabKesari Inspirational Context

 यह जवाब सुनकर सिकंदर संत के आगे नतमस्तक हो गया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News