सुहागिन स्त्रियां श्रृंगार करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वैवाहिक जीवन में नहीं आएगी कोई परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Importance of Shringar: सनातन धर्म में शृंगार के बिना सुहागिन स्त्रियों को अधूरा माना जाता है। विवाह के बाद सुहागिन महिला का स्त्रियां सिंदूर, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल आदि पहनना अनिवार्य हो जाता है। औरत के द्वारा किए गए 16 शृंगार उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। यूं भी कहा जा सकता है कि एक महिला की पहचान ही उसका शृंगार होता है। मान्यताओं के अनुसार जो महिला शृंगार कर के रखती है उसका वैवाहिक जीवन हमेशा खुशनुमा बना रहता है और उनके सुहाग पर किसी तरह की आंच नहीं आती है। शृंगार कैसे किया जाता है ये तो सबको पता ही है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी इनके लिए कुछ नियम बताए गए हैं जिन्हें हर महीना को ध्यान में रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो टिप्स। 

PunjabKesari Importance of Shringar

Apply vermilion like this इस तरह लगाएं सिंदूर
सिंदूर सुहाग का प्रतीक माना गया है। कुछ महिलाएं जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिनकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे पहली बात को कभी भी किसी दूसरी महिला का सिंदूर मांग कर नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों में इसे शुभ नहीं माना जाता है। दूसरी बात मांग में जितना लम्बा सिंदूर होता है पति की उम्र भी उतनी ही लम्बी होती है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें मांग हमेशा सीधी होनी चाहिए। टेड़ी-मेड़ी मांग में सिंदूर लगाना सही नहीं होता है। 

PunjabKesari Importance of Shringar

Married women should wear such bindi सुहागिन महिलाएं लगाएं ऐसी बिंदी
फैशन के जमाने में आज-कल हर कुछ बदल गया है। जैसे कि कपड़ों के साथ बिंदी का रंग भी बदल जाता है। हालाँकि रंग-बिरंगी बिंदी दिखावे के तौर पर ही लगाई जाती है लेकिन शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित है। ज्योतिष के अनुसार लाल रंग सबसे शुभ होता है इसलिए महिलाओं को हमेशा लाल रंग की ही बिंदी लगाई जानी चाहिए। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि महिलाओं को काली चूड़ी पहनने से भी परहेज करना चाहिए। 

PunjabKesari Importance of Shringar

Do not comb your hair at this time इस समय न करें कंघी 
शास्त्रों के अनुसार बता दें कि श्रृंगार करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सूर्यास्त के बाद कंघी करने से बचें। इसके अलावा रात को बाल खोलना भी वर्जित होता है। कहते हैं जो महिला शाम के समय ऐसा करती है उसके जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इस वजह से हमेशा रात के समय बालों को हमेशा बांधकर और चोटी गूंथ कर सोएं।

PunjabKesari Importance of Shringar

Mangalsutra should be like this ऐसा होना चाहिए मंगलसूत्र
सिंदूर के अलावा मंगलसूत्र भी सुहाग की सबसे महत्वपूर्ण निशानी मानी जाती है। मान्यताओं के अनुसार काली मोतियों से बता हुआ  मंगलसूत्र बेहद ही शुभ माना जाता है और ये पीले धागे में पिरोया हुआ होना चाहिए। ऐसा इस वजह से क्योंकि पीला रंग देव गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है। ऐसा करने से आपका शादीशुदा जीवन काफी खुशनुमा बना रहता है। एक बात यह भी कहीं जाती है कि इसे बार-बार उतारना नहीं चाहिए। 

PunjabKesari Importance of Shringar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News