अपने नाम अक्षर से जानें अपनी राशि का हाल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:01 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मेष चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
वाहनों की सेल-परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की अर्थ-दशा कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी उलझे कारोबारी काम में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी।
वृष ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अफसरों के सा ट-सुपोॢटव रुख के कारण दूसरों पर आपकी पैठ तथा सरकारी कामों में बोलबाला बढ़ेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
यत्न करने पर राह में पेश आ रही कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, आपके यत्न आपकी प्लाङ्क्षनग को कुछ आगे बढ़ाने में हैल्पफुल हो सकते हैं।
कर्क हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
पेट तथा खानपान का ध्यान रखें, रेशा, नज़ला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।
सिंह मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
कारोबारी फ्रंट पर स्थिति संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सहयोग बढ़ेगा, मगर पांव फिसलने के कारण कहीं चोट लगने का डर।
कन्या टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
कमज़ोर तथा डावांडोल मनस्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से घबराहट महसूस करेंगे, मोरेल में टूटन बनी रहेगी।
तुला रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
यत्न करने पर आपकी प्लाङ्क्षनग में कुछ पेशकदमी होगी, उद्देश्य-मनोरथ भी हल होंगे, मन पर सात्विक तथा ग भीर सोच प्रभावी रहेगी।
वृश्चिक तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
किसी जायदादी काम के लिए आप जो भाग दौड़ करेंगे, उसका अच्छा नतीजा मिलेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
धनु ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
उत्साह, हि मत, यत्न शक्ति बनी रहेगी, अपनी उछल-कूद के बावजूद भी शत्रु आपको किसी तरह परेशान न कर सकेंगे, मान यश की प्राप्ति।
मकर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
आमदन के लिए सितारा अच्छा, फिर भी जो भी कारोबारी काम करें, भरपूर जोर लगा कर करें, आम हालात बेहतर बने रहेंगे।
कुंभ गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-स मान की प्राप्ति।
मीन दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
खर्चों की अधिकता अर्थ दशा टाइट रखेगी तथा आपकी पेमैंट्स को कहीं फंसाने वाला ग्रह, नुक्सान-परेशानी का भी डर बना रहेगा।
मोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी ! (VIDEO)