Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंट साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ बन रही आफत, पुलिस जवान जुटे राह सुगम करने में
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब की यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के पैदल मार्ग पर अटलाकुडी से आगे दो से अढ़ाई किलोमीटर ट्रैक पर ग्लेशियर यात्रियों के लिए आफत बन रहे हैं। बर्फ अधिक होने की वजह से यात्री ग्लेशियरों को पार नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में मौके पर पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौकस होना पड़ रहा है।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि सोमवार को भी पुलिस और एस.डी.आर.एफ. के जवानों ने बर्फ को हटाकर रास्ता बनाते हुए श्रद्धालुओं को ग्लेशियर वाले भाग पार कराए। उन्होंने श्रद्धालुओं से हेमकुंट के बार-बार बदल रहे मौसम में धैर्य के साथ यात्रा करने की अपील की है।