Hemkund Sahib Yatra: आज खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चमोली (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड में चमोली जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंट साहिब के कपाट रविवार को सुबह 9.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। शनिवार को 500 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गोबिंदघाट से हेमकुंट साहिब के लिए रवाना हुआ।
हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार से ही फूलों और आर्टिफिशियल फूलों से गुरुद्वारे का भव्य शृंगार किया गया है।