Hemkund Sahib yatra 2025: आज बंद होंगे हेमकुंट साहिब के कपाट
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चमोली (नवोदय टाइम्स): समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंट साहिब के कपाट शुक्रवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंदी के अवसर पर हुई भारी बर्फबारी के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। इस साल हेमकुंट साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है। चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष 2 लाख 70 हजार से अधिक भक्तों ने यह कठिन यात्रा पूरी की है।