Hemkund Sahib Yatra 2022: हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (एजैंसी): हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं।

उत्तराखंड के चमोली जिले में 15200 फीट पर स्थित गुरुद्वारे के कपाट खुलने की प्रक्रिया पंच प्यारों की अगुआई में सुबह साढ़े 10 बजे संपन्न हुई। इससे पहले सुबह गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब लाया गया और सुखमणि साहिब के पाठ के साथ कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी हुई। हेमकुंड साहिब के साथ ही निकटवर्ती लोकपाल मंदिर के कपाट भी रविवार को दर्शनों के लिए खोल दिए गए। हेमकुंड साहिब सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली मानी जाती है। 

हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य हेमकुंड सरोवर के समीप श्री हेमकुंड गुरुद्वारा और लोकपाल तीर्थ स्थित है। यहां पहुंचने के लिए बदरीनाथ के निकट गोविंद घाट से पुलना गांव तक मोटर मार्ग से तथा उसके आगे लगभग 17 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचा जा सकता है। देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु हर साल हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए हर दिन अधिकतम 5000 यात्रियों की संख्या तय की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News