Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, देश भर के बैंकों में सुविधा उपलब्ध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (कमल) : इस वर्ष 29 जून से शुुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से जम्मू के विभिन्न बैंकों में अग्रिम यात्री पंजीकरण शुरू हो गया है। बैंकों के खुलने से पहले गेट पर यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी। जम्मू और कश्मीर के पी.एन.बी., एस.बी.आई. और जे.के. बैंक की 21 शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पंजीकरण के लिए देश भर में पी.एन.बी. की 316 उपशाखाएं अधिकृत की गई हैं। बैंक की शाखाओं में पंजीकरण से पहले यात्री को आधार कार्ड प्रमाणीकरण के साथ स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। देशभर में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक की 540 शाखाओं को अधिकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरूआत 29 जून को होगी जो सावन पूर्णिमा यानी 19 अगस्त तक 52 दिनों तक जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News