Patiala: पटियाला के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 2 स्वरूप अग्नि भेंट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पटियाला/सनौर (जोसन, बलजिन्द्र): पटियाला के जट्टां वाला चौंतरा इलाके में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बने सुखआसन स्थान में देर रात आग लग गई। आग लगने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 2 स्वरूप अग्नि भेंट हो गए जबकि एक स्वरूप का बचाव हो गया।

गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह ने बताया कि जट्टां वाला चौंतरा में लोकल गुरुद्वारा साहिब के अंदर जो सुखआसन स्थान बना है, उसमें प्लास्टिक का पंखा लगा हुआ था। यह पंखा दिन-रात चलता है, जिस कारण यह ज्यादा गर्म हो गया और गर्म होने के साथ इसकी मोटर जल गई और पंखे को आग लग गई।

पंखा प्लास्टिक का होने के कारण आग जल्दी भड़क गई और पंखा गुरु महाराज जी के स्वरूप के ऊपर लगा होने के कारण आग की चिंगारियां नीचे गिरनी शुरू हो गईं, जिस कारण वहां पड़े 3 स्वरूपों में से 2 अग्नि भेंट हो गए जबकि एक स्वरूप का बचाव हो गया, जिसको एस.जी.पी.सी. के जत्थे की तरफ से लाकर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में सुशोभित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News