तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए नायब सैनी

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज खालसा साजना दिवस बैसाखी के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा व उनकी टीम ने स्वागत किया। इसके बाद नायब सैनी ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार एवं तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से उनके निवास पर मुलाकात की। 

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ राज्य में रहने वाले सिखों के मुद्दों के समाधान के संबंध में चर्चा की। जत्थेदार गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दोशाला, सिख साहित्य और तख्त श्री केसगढ़ साहिब का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मामले में जत्थेदार गड़गज्ज ने नायब सैनी से कहा कि राज्य सरकार को संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्वाचित सदस्यों के संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी कर गुरु घरों का प्रबंधन उन्हें सौंपना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिख समुदाय हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अलग रखने से सहमत नहीं है, लेकिन अब जबकि गुरुद्वारा चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो संगत की भावनाओं के अनुसार प्रबंधन को सौंप दिया जाना चाहिए और गुरु घरों में सरकारी हस्तक्षेप को समाप्त किया जाना चाहिए। 

जत्थेदार गड़गज्ज ने कहा कि सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 आज भी लागू है, इसलिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संबंधित हरियाणा के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में यह लागू रहना चाहिए, क्योंकि यह सिख विरासत से जुड़ा मामला है। जत्थेदार गड़गज्ज ने कहा यदि कोई हरियाणा निवासी पंजाबी में पत्र, शिकायत आदि प्रस्तुत करता है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को शुरू से ही पंजाबी पढ़ाने को कहा 

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को शाहबाद मारकंडा स्थित मीरी-पीरी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल के माध्यम से राज्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों के बारे में जानकारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुना तथा पूर्ण सहयोग एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह, एडिशनल मैनेजर हरदेव सिंह, सूचना अधिकारी हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News