Hanuman Jayanti: बजरंगबली के Birthday पर करें प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों का दर्शन

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Jayanti 2025- कल 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती का शुभ दिन है। श्रीराम के प्रिय भक्त अंजनी सुत बजरंगबली का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस खास मौके पर हम आपको दर्शन करवाएंगे भारत के विभिन्न स्थानों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों के जो किसी न किसी विशेषता को लेकर श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

हनुमान मंदिर इलाहबाद उत्तर प्रदेश- ये दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान लेटे हुए हैं। हनुमान इसी मुद्रा में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

हनुमानगढ़ी अयोध्या- यहां पवनपुत्र हनुमान की दक्षिण मुखी प्रतिमा स्थापित है इसलिए इसे दक्षिणेश्वर भी कहा जाता है। मान्यता है कि जो भी बजरंगबली की इस मूर्ति के दर्शन करता है, उसकी कुंडली में स्थापित राहु-केतु और मंगल संबंधित दोष खत्म हो जाते हैं। 

PunjabKesari Hanuman Jayanti

सालासर बाला जी हनुमान मंदिर राजस्थान- इस मंदिर में हनुमान जी की दाढ़ी-मूंछ वाली प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर का निर्माण मुस्लिम कारीगरों ने किया था। मान्यता है कि इस धाम में आने वाला कभी खाली हाथ नहीं जाता।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

उलटे हनुमान का मंदिर सांवरे इंदौर- इस मंदिर में हनुमान जी की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजित है। कहते हैं कि जब अहिरावण भगवान श्री राम व लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले गया था, उस समय बजरंगबली ने पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध कर श्रीराम और लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी। यह वह स्थान है, जहां से हनुमान जी ने पाताल लोक जाने के लिए पृथ्वी में प्रवेश किया था।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

बजरंगबली का नारी स्वरूप- इस मंदिर में बजरंगबली नारी रूप में विराजमान हैं। इस नगरी को महामाई कहा जाता है।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

पत्नी संग हनुमान- तेलंगाना में बजरंग बली अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ दर्शन देते हैं। इस मंदिर में इन्हें विवाहित रूप में पूजा जाता है। 

PunjabKesari Hanuman Jayanti

श्री संकटमोचन मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश- कहते हैं इस मंदिर के दर्शनों से सभी संकट मिट जाते हैं इसलिए इस मंदिर को संकटमोचन मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में हनुमान जयंती बहुत धूमधाम से मनायी जाती है।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

मेहंदीपुर बालाजी- दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है मेहंदीपुर धाम। यहां आकर भूत-प्रेत संबंधित बाधाओं का नाश होता है।  

PunjabKesari Hanuman Jayanti

बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर गुजरात- इस मंदिर में हनुमान जी के साथ उनके बेटे मकर ध्वज की मूर्ति स्थापित है। ये वही स्थान है जहां पहली बार हनुमान जी की अपने पुत्र मकरध्वज से भेंट हुई थी।

इसके अतिरिक्त इन स्थानों पर स्थापित हैं हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर- हनुमान धारा चित्रकूट उत्तर प्रदेश, डुल्या मारुति पूना महाराष्ट्र, श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर सारंगपुर गुजरात, यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर हंपी कर्नाटक, गिरजाबंध हनुमान मंदिर झ्र रतनपुर झ्र छत्तीसगढ़, प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली, श्री बाल हनुमान मंदिर जामनगर गुजरात, महावीर हनुमान मंदिर पटना बिहार, श्री पंचमुख आंजनेयर हनुमान तमिलनाडू आदि


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News