हनुमान जयंती: शुभ संयोग में करें ये उपाय, हर संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगे संकटमोचन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:15 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


भारत में हनुमान जयंती दो बार मनाई जाती है परंतु 19 अप्रैल को समस्त भारत में मनाई जा रही है। यहां पर आज हम आपको हनुमान जयंती के समय कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद निश्चित ही आपकी सारी समस्याओं का अंत हो जाएगा, हर संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगे संकटमोचन।

PunjabKesariहनुमान जयंती के दिन सुन्दरकांड का पाठ करना चाहिए। 

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और बजरंगबली के कोई भी सरल मंत्र का पाठ करें।

हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।

आप पर हुए जादू टोने के वार का हनुमान जी देंगे जवाब, जानें कैसे (VIDEO)

हनुमान मंदिर में एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी का पाठ करें।

पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।

PunjabKesariहनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि।

कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हों, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिएं। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।

पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News