गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी का 16.20 करोड़ का बजट पास: धामी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/जैतो (दीपक, सर्बजीत, पराशर): गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी का 16 करोड़ 20 लाख रुपए का वार्षिक बजट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी के नेतृत्व में पास किया गया। इससे संबंधित हुई मीटिंग में शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी के अतिरिक्त जत्थेदार बाबा निहाल सिंह हरियां बेलां, बाबा नागर सिंह, जोगा सिंह, हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह और कर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।
शिरोमणि कमेटी के प्रधान धामी ने कहा कि प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब का वर्ष 2025-26 के लिए 16 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट पास करते हुए गुरुघर की नई बन रही इमारतों के निर्माण, पुरानी इमारतों की देखभाल, गुरुद्वारा साहिब में चल रही मुफ्त डिस्पैंसरी, प्रबंध वाले स्कूलों और अन्य संस्थानों के लिए विशेष फंड सुरक्षित रखने को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि बजट में गुरुद्वारा साहिब में मनाए जाने वाले दिन-त्यौहार, प्रकाश दिवस और अन्य समागमों को पहले जैसा जारी रखने की मंजूरी के साथ-साथ संगत की सुविधा के लिए निवास स्थानों के लिए जमीन खरीद कर और लंगर के प्रबंध के लिए नियमों के अनुसार खरीद की मंजूरी भी दी गई है। मीटिंग में गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब की कमेटी के उपप्रधान और जनरल सचिव के चुनाव सर्वसम्मति के साथ किए गए, जिसमें हरभजन सिंह को उपप्रधान और हरप्रीत सिंह रत्न को जनरल सचिव नियुक्त किया गया।
प्रधान धामी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वर्ष शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब की प्रबंधक कमेटी, कार सेवा बाबा अमरीक सिंह पटियाला वाले और संगत के सहयोग से बनाए गए श्री गुरु तेग बहादुर एन.आर.आई. यात्री निवास को संगत को अर्पित किया। इस मौके पर हरजिन्द्र सिंह धामी और जत्थेदार बाबा निहाल सिंह हरियां बेलां वालों ने गुरुद्वारा साहिब की आधिकारिक वैबसाइट (डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.डॉट.गुरुद्वारा पाऊंटा साहिब.डॉट.इन) भी लोगों को समर्पित की।