Guru Tegh Bahadur Jayanti: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस भव्य होगा : सिरसा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली ( नवोदय टाइम्स ): दिल्ली के उद्योग और पर्यावरण मंत्री मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। सिरसा ने कहा कि लाल किले पर आयोजित होने वाले गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस की भव्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक बुलायी गई। इस दौरान मंत्री कपिल मिश्रा, पंजाबी अकादमी और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान आयोजन की तैयारियां और कार्य योजना की जानकारी ली और संबंधित  अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिख समुदाय के प्रति अटूट श्रद्धा और आदर भाव और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व और सक्रिय प्रयासों के कारण ही यह ऐतिहासिक आयोजन संभव हो पा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News