मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब में माथा टेका

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जीरकपुर/ जालंधर (गुरप्रीत, मेशी, धवन): हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब में माथा टेका।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर उन्होंने पंजाब की प्रगति, खुशहाली तथा आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा नाभा साहिब में ऐसा धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल है जहां भाई जैता जी श्री गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी के बाद उनके शीश को लेकर आए थे तथा पूरी रात शीश को यहां रखा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के पवित्र अवसर पर उन्होंने वाहेगुरु से यही मांगा है कि उन्हें इतनी सामर्थ्य दी जाए कि वह रंगला पंजाब बनाने के अपने उद्देश्य को हासिल कर सकें। भगवंत मान ने कहा कि रंगला पंजाब बनाने का उद्देश्य यह है कि सभी के चेहरों पर खुशहाली के क्षण वह देख सकें। इसके लिए हम सबको मिल कर मेहनत करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News