Guru Nanak Jayanti 2023: श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए जत्था पाकिस्तान रवाना

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर/फिरोजपुर (दीपक, कुमार): गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख श्रद्धालुओं का जत्था जयकारों की गूंज में पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। 

जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के आंतरिक सदस्य खुशविंद्र सिंह भाटिया को सौंपा गया है। उनके साथ डिप्टी लीडर शिरोमणि कमेटी सदस्य रणजीत सिंह, जनरल प्रबंधक उप सचिव गुरचरण सिंह कोहाला और इंचार्ज मलकीत सिंह बहड़वाल गए हैं। 

शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि 26 नवम्बर को  जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, मंडी चूहड़काना (शेखूपुरा) में नतमस्तक होगा। 27 नवम्बर को यह जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में होने के समय प्रकाश गुरुपर्व समागमों में शामिल होगा। 

इसी तरह 29 नवम्बर को श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अबदाल के लिए जाएंगे और 30 नवम्बर को जत्था गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर पहुंचेगा। 2 दिसम्बर को संगत गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर से गुरुद्वारा श्री रोड़ी साहिब ऐमनाबाद और गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करके शाम को श्री डेहरा साहिब लाहौर वापस लौटेगी। 

3 दिसम्बर को जत्था गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर में रुक जाएगा जहां से 4 दिसम्बर को जत्थे की भारत वापसी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News