कुंडली टी.वी के एस्ट्रोलोजर गुरमीत बेदी जी मॉरिशियस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (ब्यूरो): ट्राईसिटी के जाने-माने साहित्यकार, ज्योतिष शोधार्थी व 'एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान' रिसर्च पुस्तक के लेखक गुरमीत बेदी 18-20 अप्रैल तक मॉरीशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में वैदिक ज्योतिष पर व्याख्यान देंगे और अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन इंटरनॅशनल एस्ट्रो रिसर्च सेंटर द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य ज्योतिष विज्ञान के गूढ़ रहस्यों और इसके विभिन्न आयामों बारे विस्तृत विमर्श करना है।
आयोजन समिति के प्रवक्ता वी आंगेश्वर ने गुरमीत बेदी को भेजे निमंत्रण में कहा है कि मॉरीशस में भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ें हैं और भारत से ही ज्योतिष का ज्ञान पश्चिमी जगत में गया है इसलिए इस सम्मेलन का आयोजन मॉरीशस में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में रूस के ओल्गा हंगरी के बोर्बाला पप्पने, अमेरिका के डेविड ब्राइंट पार्किस सहित विभिन्न देशों के 30 से अधिक ज्योतिर्विद भाग लेंगे। गुरमीत बेदी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई ज्योतिष सम्मेलनों में भी व्याख्यान दे चुके हैं।
ज्योतिष मानव जीवन को समझने का एक आयाम है
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन कार्यालय से डिप्टी डायरैक्टर पद से रिटायर गुरमीत बेदी ने साहित्य की विभिन्न विधाओं में एक दर्जन पुस्तकें लिखी है। उन्हें साहित्य सृजन के लिए हिमाचल अकादमी अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उनकी 35 साल की रिसर्च के बाद ज्योतिष पर लिखी शोध पुस्तक बेस्टसेलर रही है। गुरमीत बेदी ने कहा कि ज्योतिष मानव जीवन को समझने का एक आयाम है। ज्योतिष के माध्यम से हमारे ऋषि-मुनियों, तपस्वियों व बुद्धिजीवियों ने विभिन्न शोध कार्यों से जनसाधारण के जीवन को सुगम बनाने के सत्त प्रयास किए हैं। ज्योतिष भारतीय संस्कृति की सर्वोत्तम धरोहर है। गणना पर आधारित इस विज्ञान की मदद से भूत, वर्तमान व भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। जरूरत इसके नियमों, उप-नियमों, देशकाल की स्थितिको समझने तथा आधुनिक परिवेश में अपने शोध कार्यों को और अधिक सटीक व जनोपयोगी बनाने की है।
लेखक गुरमीत बेदी जी लंबे समय से पंजाब केसरी के वैब चैनल कुंडली टीवी में अपनी सेवाएं देकर जन कल्याण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हर तरफ से हताश और निराश लोगों को जीवन जीने की नई राह दिखाई है।