Gurdwara Panja Sahib: गुरुद्वारा पंजा साहिब में आयोजित समागम सम्पन्न

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): गुरुद्वारा पंजा साहिब में 10,000 से अधिक सिख संगत ने खालसा पंथ की स्थापना की याद में जयकारों के साथ आयोजित सगागम समाप्त किया। मेले के अंतिम दिन लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। श्री अखंड पाठ के भोग के बाद कीर्तन तथा अरदास की गई तथा मिठाई बांटी गई। समागम के समापन पर मुख्यातिथि वक्फ बोर्ड पाकिस्तान के चेयरमैन हबीब उर रहमान ने कहा कि बोर्ड पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों के नवीनीकरण, अपग्रेडेशन तथा सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। देश भर के मंदिरों तथा गुरुद्वारों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों की ऐतिहासिक विरासत को उजागर करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तथा अजायब घर की स्थापना की जा रही है। इसी तरह महाराजा रणजीत सिंह के जन्म स्थान गुजरांवाला का भी नवीनीकरण किया जाएगा। श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर हिंदू व सिख छात्रों को दिए जाने वाले वजीफों की संख्या भी 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

PunjabKesari kundli


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News