Gold Price 2026 Prediction : बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मच गया हड़कंप, क्या सोना छुएगा नया रिकॉर्ड ?
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 07:26 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gold Price 2026 Prediction : इतिहास गवाह है कि कुछ ऐसे रहस्यमयी व्यक्तित्व हुए हैं, जिन्होंने भविष्य से जुड़ी घटनाओं का पहले ही संकेत देकर दुनिया को चौंका दिया। इन्हीं नामों में सबसे चर्चित हैं बाबा वेंगा, जिन्हें अक्सर ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कहा जाता है। बुल्गारिया की यह रहस्यमयी महिला अपनी उन भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं, जिनमें से कई समय के साथ सच होती दिखाई दीं। अब एक बार फिर बाबा वेंगा की 2026 से जुड़ी भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन अनुमानों में वैश्विक आर्थिक संकट, सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, प्राकृतिक आपदाएं और यहां तक कि एलियंस से संपर्क जैसी चौंकाने वाली बातें शामिल हैं।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, 2026 तक दुनिया की आर्थिक स्थिति और अधिक डगमगा सकती है। उनका मानना था कि वैश्विक स्तर पर गंभीर आर्थिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है, जिससे पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम पर गहरा असर पड़ेगा. बैंकिंग सेक्टर में दबाव, करेंसी की वैल्यू में गिरावट और बाजार में नकदी की कमी जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
सोने-चांदी की ओर बढ़ेगा निवेश
ऐसे हालात में आमतौर पर निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश करते हैं। वायरल हो रहे पूर्वानुमानों के अनुसार, आर्थिक अनिश्चितता के कारण लोग सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा सकते हैं। अनुमान है कि इसी बढ़ती मांग के चलते 2026 तक सोने की कीमतों में करीब 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।फिलहाल भारत में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 1.25 लाख रुपये के आसपास है।

भयानक प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी
बाबा वेंगा ने यह भी संकेत दिया था कि 2026 में दुनिया को बड़ी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। इन घटनाओं का असर केवल पर्यावरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर बड़े सामाजिक और आर्थिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
एलियंस से संपर्क की संभावना
उनकी सबसे हैरान करने वाली भविष्यवाणियों में से एक यह है कि मानव इतिहास में पहली बार बाहरी ग्रहों के जीवों से सीधा संपर्क संभव हो सकता है. यदि ऐसा होता है, तो यह पूरी दुनिया के लिए अभूतपूर्व घटना साबित होगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बढ़ती चुनौती
बाबा वेंगा ने तकनीक को लेकर भी चेतावनी दी थी। उनके अनुसार, 2026 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में जबरदस्त तेजी आएगी। हालांकि, इसका बढ़ता प्रभाव मानव जीवन के लिए नई चुनौतियां भी खड़ी कर सकता है, क्योंकि तकनीक रोजमर्रा की जिंदगी में और गहराई से शामिल होती जाएगी।
नए ऊर्जा स्रोतों की शुरुआत
परमाणु ऊर्जा से जुड़ी समस्याओं के बीच, बाबा वेंगा ने यह भी संकेत दिया था कि भविष्य में दुनिया वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की ओर तेजी से बढ़ेगी। हरित ऊर्जा और फ्यूजन रिएक्टर जैसे नए विकल्प मानवता की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कौन थीं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुशतेरोवा था. वे जन्म से नेत्रहीन नहीं थीं, लेकिन बचपन में आए एक भीषण तूफान में उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी. इसके बाद उनमें असाधारण भविष्यदृष्टि होने की बातें सामने आईं। उनकी कई भविष्यवाणियों के सच साबित होने के कारण कुछ लोग उन्हें महान द्रष्टा मानते हैं, जबकि कुछ इसे महज संयोग बताते हैं। बावजूद इसके, उनकी भविष्यवाणियां आज भी दुनिया भर में चर्चा और बहस का विषय बनी हुई हैं।

