Gem Astrology: कौन सा रत्न धारण करें वृष लग्न वाले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 02:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gem Astrology: आज बात करेंगे वृष लग्न के जातकों को कौन से रत्न पहनने चाहिए। अकसर लोग स्टोन पहनने को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा स्टोन पहनना चाहिए और कौन सा नहीं। यदि बिना कुंडली के विश्लेषण के स्टोन पहना दिया जाए तो स्टोन का उल्टा फल मिलना शुरू हो जाता है। ये जानना बहुत जरुरी होता है कि कौन सा स्टोन आपको महादशा के समय में पहनना चाहिए और कौन सा स्टोन पूरी उम्र पहना जा सकता है। वृष लग्न के जातकों को कौन सा स्टोन पहनना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Taurus Ascendant should wear which stone कौन सा स्टोन पहने वृष लग्न वाले: यदि आपकी कुडंली में छठे भाव में कोई भी ग्रह है शुक्र के अलावा इसका मलतब आप पूरी उम्र शुक्र का स्टोन पहन सकते हैं। इंडेक्स फिंगर में इसे पहना जा सकता है। यदि आप हीरा पहन रहे हैं तो कोशिश करिए वो सोने में ही पहना जाए। रत्न को रत्न में पहना जाता है। हीरा और सोना दोनों रत्न हैं। उपरत्न को आप चांदी में भी पहन सकते हैं। लग्न का स्टोन पूरी उम्र के लिए पहना जा सकता है।

त्रिकोण भाव का स्वामी आपकी कुंडली में बुध बनता है। बुध आपकी कुंडली में मार्ग स्थान का भी स्वामी है। यदि बुध की पोजीशन आपकी कुंडली में त्रिकोण में है या केंद्र में है या फिर ग्याहरवें भाव में है तो आप ये स्टोन पहन सकते हैं। बुध दूसरे भाव के फल करेगा लेकिन अगर महादशा में पहनेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

शनि आपके लिए योगा कारक ग्रह है। शनि आपकी कुडंली में नौवें भाव के मालिक हैं। यदि शनि की पोजीशन आपकी कुंडली में 6,8,11 या तीसरे में है तो आप शनि का नग पहन सकते हैं यानि की नीलम या नीली। नीली उपरत्न है। मिडल फिंगर में इस नग को पहना जा सकता है।

चंद्रमा का स्टोन कोशिश करिए की न पहनें क्योकि चंद्रमा तीसरे भाव के स्वामी बनते हैं आपकी कुंडली में। महादशा या अंतर्दशा चल रही है और चंद्रमा की पोजीशन बहुत अच्छी है। तो महादशा में स्टोन पहना जा सकता है और अंतर्दशा में इसे नहीं पहनना चाहिए।

कौन सा स्टोन न पहनें: गुरु का स्टोन न पहनिए। गुरु की मूलत्रिकोण राशि धनु आपकी कुंडली में अष्टम भाव में आ जाएगी और ग्याहरवें भाव के साथ-साथ अष्टम में भी फल मिलने लग जाएंगे।

मंगल का मूंगा भी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि आपकी कुंडली में मंगल एक तो मारकेश भी है और मंगल की मूलत्रिकोण राशि आपकी कुंडली में बाहरवें भाव में चली जाती है। ये दोनों अच्छे भाव नहीं हैं। ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। पुखराज भी आपको नहीं पहनना चाहिए।

राहु और केतु के स्टोन दशा और अंतर्दशा में पहने जाते हैं। जब राहु-केतु केंद्र या त्रिकोण में हो तभी स्टोन पहनना चाहिए।

स्टोन पहनने की विधि: यदि अपने शुक्र का स्टोन पहनना है तो शुक्रवार के दिन पहली होरा में आप ये स्टोन पहन सकते हैं। इसको कच्चे दूध में शुद्ध करने के बाद शुक्र के बीज मन्त्र का जाप करना चाहिए।

शुक्र मंत्र: ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:

सूर्य का स्टोन भी आप पहन सकते हैं। ये संडे के दिन पहना जा सकता है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News