Baby Name Astrology : नामकरण के दौरान इन आम गलतियों से बचें और बच्चे के जीवन को बनाएं शुभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 02:44 PM (IST)

Baby Name Astrology: नाम सिर्फ एक पहचान नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के व्यक्तित्व, भाग्य और ऊर्जा का स्रोत होता है। ज्योतिष और अंक ज्योतिष  के अनुसार, आपके नाम का पहला अक्षर, उसमें मौजूद स्वरों और व्यंजनों की संख्या और उसकी ध्वनि बच्चे के पूरे जीवन पथ को प्रभावित करती है। बच्चे का नाम रखते समय अगर कुछ बुनियादी ज्योतिषीय गलतियां की जाएं, तो उनका नकारात्मक असर बच्चे को जीवन भर भुगतना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि बच्चे का नाम रखते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। 

Baby Name Astrology

नाम रखते समय इन 5 गलतियों से बचें

जन्म राशि और नक्षत्र के विरुद्ध नाम रखना
यह सबसे बड़ी गलती मानी जाती है। बच्चे का नाम उसकी जन्म राशि या जन्म नक्षत्र के अनुसार न रखना। हर राशि और नक्षत्र के लिए कुछ विशिष्ट अक्षर शुभ माने गए हैं। जब नाम राशि के अनुकूल नहीं होता, तो बच्चे को जीवन में अनावश्यक संघर्ष, आत्मविश्वास की कमी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शुभ ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है। ज्योतिषी से परामर्श करके बच्चे के जन्म नक्षत्र के चरण के अनुसार ही पहला अक्षर चुनें।

नकारात्मक अर्थ वाला या अजीब नाम चुनना
नाम का सीधा और सकारात्मक अर्थ होना बहुत ज़रूरी है। बिना अर्थ समझे या केवल आधुनिक दिखने के लिए ऐसा नाम रखना जिसका अर्थ नकारात्मक हो या जिसे बोलने पर मज़ाक उड़ाया जाए। नाम का नकारात्मक अर्थ बच्चे के अवचेतन मन को प्रभावित करता है। अजीब नाम होने पर स्कूल या सामाजिक जीवन में बच्चे को शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है, जिससे उसके व्यक्तित्व विकास पर बुरा असर पड़ता है।

Baby Name Astrology

अंक ज्योतिष के विरुद्ध नाम रखना
नाम की स्पेलिंग का योग बच्चे के भाग्यांक के साथ सामंजस्य में होना चाहिए। बच्चे का नाम ऐसा रखना जिसका अंक ज्योतिषीय योग उसके जन्म की तारीख या भाग्यांक के शत्रु अंक के साथ मेल खाए। अंक ज्योतिषीय असंतुलन जीवन भर संघर्ष, वित्तीय अस्थिरता और सही अवसरों से चूकने का कारण बन सकता है। किसी अंक ज्योतिषी से नाम की स्पेलिंग को बच्चे के जन्म मूलांक और भाग्यांक के साथ तालमेल में बिठाने के लिए 'सही स्पेलिंग' बनवाएं।

बहुत जटिल या उच्चारण में कठिन नाम चुनना
सरल, स्पष्ट और आसानी से याद रखा जाने वाला नाम हमेशा बेहतर होता है। बहुत लंबे, जटिल उच्चारण वाले, या अस्पष्ट नाम रखना। ऐसे नाम बच्चे के साथ-साथ दूसरों के लिए भी परेशानी पैदा करते हैं। बार-बार नाम गलत लिखे जाने या पुकारे जाने से बच्चे की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है।

किसी अशुभ व्यक्ति के नाम पर नाम रखना
कई बार लोग अपने पूर्वजों या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर नाम रख देते हैं, बिना यह जाने कि उस व्यक्ति का जीवन कैसा रहा। ऐसे व्यक्ति के नाम पर नाम रखना जिसका जीवन कष्टों से भरा रहा हो, या जिसकी मृत्यु अकाल या दुखद तरीके से हुई हो। नाम की ऊर्जा उस व्यक्ति के जीवन की छाप को साथ ला सकती है। ज्योतिष में माना जाता है कि ऊर्जा का यह चक्र अनजाने में बच्चे के जीवन को भी प्रभावित कर सकता है।

Baby Name Astrology

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News