Stock Market Astrology: मंगल के साथ युति करेंगे सूर्य, पॉजिटिव रहेगा बाजार का रुख
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 08:35 AM (IST)
Stock Market Astrology: एस्ट्रोसाइकिल में इस सप्ताह सूर्य 16 दिसम्बर को सुबह 4.26 बजे राशि बदल कर धनु राशि में आकर मंगल के साथ युति करेगा। इन दोनों ग्रहों पर गुरु और शनि के साथ-साथ केतु की दृष्टि रहेगी लेकिन सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे शुक्र और बुध से पाप प्रभाव हट जाएगा। इस सप्ताह चन्द्रमा तुला, वृश्चिक और धनु राशि में चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्रों में गोचर करेगा, लिहाजा बाजार का रुख उतार-चढ़ाव के बाद पॉजिटिव रह सकता है।
15 दिसम्बर को बाजार खुलने से पहले 14 दिसम्बर के मध्य रात्रि को शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में चरण बदल कर तीसरे चरण में गोचर करेगा और इसी दिन सुबह सूर्य और गुरु 150 डिग्री के एक्सिस पर आ जाएंगे। चन्द्रमा सुबह बाजार खुलने पर चित्रा नक्षत्र में तुला राशि में गोचर करेगा और राहु व गुरु की दृष्टि में रहेगा, चन्द्रमा की दृष्टि मेष राशि पर रहेगी। लिहाजा बाजार की ओपनिंग पॉजिटिव रह सकती है लेकिन सुबह 11.08 मिनट पर चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में आ जाएगा यानि सुबह 11 से 12 बजे के मध्य बाजार में हल्की प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है, लिहाजा यहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान आई.टी. फार्मा के अलावा एयरलाइंस और लिकर कम्पनियों के शेयरों पर फोकस बन सकता है।
16 दिसम्बर को सुबह बाजार खुलने पर राहु के स्वाति नक्षत्र में तुला राशि में ही रहेगा, लिहाजा बाजार ओपनिंग पर अस्थिर रह सकता है। दोपहर 2.09 बजे चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में आने के बाद बाजार को दिशा मिलेगी और बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार होता हुआ नजर आएगा। इस दौरान बैंकिंग और वित्तीय कम्पनियों के शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
17 दिसम्बर को बाजार खुलने के समय चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में ही रहेगा लेकिन 10 बजे सूर्य और शनि के 90 डिग्री एक्सिस पर आने और 10.26 बजे चन्द्रमा के राशि कर वृश्चिक राशि में आने पर बाजार में दबाव नजर आ सकता है लिहाजा इस 1 घंटे के दौरान सावधानी के साथ काम लेंगे। इस दौरान बैकिंग के अलावा मैटल शेयरों पर खास फोकस बन सकता है।
18 दिसम्बर को चन्द्रमा बाजार खुलने पर सुबह वृश्चिक राशि में अनुराधा नक्षत्र में तीसरे चरण में गोचर करेंगे और दोपहर 1.23 बजे चौथे चरण में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बाजार में हलचल देखने को मिलेगी और प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है और बाजार अस्थिर हो सकता है, लिहाजा इस दौरान थोड़ा सतर्क रहें।
19 दिसम्बर को सुबह 7.12 बजे गुरु और शुक्र 150 डिग्री एक्सिस पर आ जाएंगे जबकि शुक्र सुबह 7.33 पर एक्लिप्टिक क्रॉसिंग में होंगे इससे पब्लिक मूड बदलेगा और प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है। चन्द्रमा इस दौरान वृश्चिक राशि में ज्येष्ठा नक्षत्र में दूसरे चरण में गोचर करेगा और सुबह 9.30 बजे तीसरे चरण में प्रवेश करेगा। लिहाजा इस दिन कोई भी पोजीशन बनाने में सावधानी से काम जरूर लें। इस दिन भी हमें बैंकिंग और आई.टी. कम्पनियों के अलावा मैटल शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
