Gangasagar Mela 2025: देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगासागर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सागर (पश्चिम बंगाल) (एजैंसी): मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम ‘गंगासागर’ में पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप पर पहुंचे हैं। कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित इस द्वीप पर अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

वहीं, हजारों तीर्थयात्री गंगासागर में पहले ही डुबकी लगा चुके हैं, कपिल मुनि आश्रम में पूजा अर्चना कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए द्वीप और वहां तक ​​जाने वाले मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News