त्यौहार: 1 अक्तूबर से 7 अक्तूबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 07:16 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 16, आश्विन शुक्ल तिथि एकादशी, रविवार, विक्रमी संवत 2074, राष्ट्रीय शक संवत् 1939, दिनांक 9 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 22, कार्तिक कृष्ण तिथि, द्वितीया, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 1 अक्तूबर पापांकुशा एकादशी व्रत, भरत मिलाप, वृद्ध दिवस, मुहर्रम (मुस्लिम),  स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, 2 अक्तूबर महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती, पद्मनाभ द्वादशी 3 अक्तूबर भौम प्रदोष व्रत, 4 अक्तूबर मेला शाकंभरी देवी, देवी मेला हथीहरा (कुरुक्षेत्र), 5 अक्तूबर आश्विन पूर्णिमा, श्री सत्य नारायण व्रत, शरद पूर्णिमा व्रत, कोजागर व्रत, कार्तिक स्नान प्रारंभ, भगवान वाल्मीकि जयंती, 6 अक्तूबर कार्तिक कृष्ण पक्षारंभ।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News