त्यौहार:2 जुलाई से 9 जुलाई, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 10:18 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 18,  आषाढ़ शुक्ल तिथि नवमी, रविवार, विक्रमी संवत, 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 11 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 24, आषाढ़ शुक्ल तिथि चतुर्दशी शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 2 जुलाई, गुप्त नवरात्रे समाप्त, मेला शरीक भवानी (जम्मू-कश्मीर), 4 जुलाई हरिशयनी एकादशी व्रत, चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारंभ, श्री विष्णु शयनोत्सव, मेला हरि प्रयाग (जम्मू-कश्मीर), 6 जुलाई प्रदोष व्रत, श्री जगजीवन राम पुण्यतिथि, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस, 7 जुलाई मेला ज्वालामुखी (जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ, 8 जुलाई श्री शिव शयनोत्सव, कोकिला व्रत, श्री सत्य नारायण व्रत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News