Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship: डा. अब्दुल कलाम के अनमोल वचनों से जानें दोस्त कैसे बनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship: इंसान ने ईश्वर से पूछा कि दोस्त और भाई में क्या फर्क है। ईश्वर ने कहा कि भाई सोना है तो दोस्त हीरा है। इंसान ने पूछा कि आपने भाई की कीमत को कम क्यों आंका है? ईश्वर ने कहा कि सोने में दरार आ जाए तो उसे पिघला कर पहले जैसा फिर बनाया जा सकता है, यदि हीरे में दरार आ जाए तो उसे पहले जैसा नहीं बनाया जा सकता।

PunjabKesari Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship

एक पैन गलती कर सकता है, पैंसिल गलती नहीं करती। कारण, उसके साथ उसका दोस्त रबड़ लगा होता है। इसी तरह जब तक आपका साथ अच्छे दोस्त से है, वह आपकी जिंदगी की गलतियां मिटा कर आपको एक अच्छा इंसान बना देगा इसीलिए तो बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि एक अच्छा सूझवान दोस्त हमेशा अपने साथ रखें।  

PunjabKesari Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship 

एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है, लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है।

PunjabKesari Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship
महापुरुषों के लिए, धर्म मित्र बनाने का एक तरीका है, छोटे लोग धर्म को लड़ाई का हथियार बना देते हैं।

PunjabKesari Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship
कभी-कभार, कक्षा छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है क्योंकि अब, जबकि मैं वापस पलट कर देखता हूं, तो मार्क्स कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।

PunjabKesari Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News