इस कहानी से जानें, कैसे क्रोध की आग में भी तुकाराम ने जलाया प्रेम का दीप

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 01:00 PM (IST)

Motivational Story: संत तुकाराम ने जब अपना सब कुछ गरीबों में बांट दिया तो एक दिन घर में फाके की नौबत आ गई। पत्नी बोली, ‘‘बैठे क्यों हो, खेत में गन्ने हैं, एक गठरी बांध लाओ। आज का दिन तो निकल जाएगा।’’ 

Motivational Story

तुकाराम खेत से एक गट्ठर गन्ने लेकर घर को चले तो रास्ते में मांगने वाले पीछे पड़ गए। तुकाराम एक-एक गन्ना सबको देते गए, जब घर गए तो केवल एक गन्ना बचा था जिसे देखकर भूखी पत्नी आग बबूला हो गई। तुकाराम से गन्ना छीनकर वह उन्हें मारने लगी, जब गन्ना टूट गया तो उसका क्रोध शांत हुआ।

Motivational Story

शांत तुकाराम मार खाकर भी हंसते हुए बोले, ‘‘गन्ने के दो टुकड़े हो गए हैं। एक तुम चूस लो एक मैं चूस लूंगा।’’

 क्रोध के प्रचंड दावानल के सामने क्षमा और प्रेम का अनंत समुद्र देखकर पत्नी की आंखों में आंसू आ गए। तुकाराम ने उसके आंसू पोंछे और सारा गन्ना छीलकर उन्हें खिला दिया।

Motivational Story

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News