इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति में नहीं होगा बदलाव, Market के हालात रहेंगे सामान्य

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 12:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक) के दौरान कोई भी सितारा न तो राशि बदलता है और न ही पोज़िशन, इसलिए सभी ग्रह ज्यों के त्यों ही अपने-अपने स्थान पर टिके रहते हैं किन्तु नैप्च्यून मार्गी जरूर होता है। शुक्र तथा सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति बदलते हैं। इस तरह ग्रह-योग तथा सितारों की सामूहिक स्थिति का जायजा लेने से मालूम देता है कि चलते बाजार में कुछ उठा-पटक तो होती रह सकती है, मगर किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा नहीं है।
PunjabKesari, Planets effect the market, Share Market, Changing Positions of the planets, Planets Tips In hindi, Grahon Ko Jane, Grahon ki Jankari
निकट भविष्य में कई बार ऐसे मौके आ सकते हैं, जिनमें बाजार दोनों लवालों-बिकवालों की उम्मीदों के खिलाफ चलेगा, इसलिए व्यापारियों को संभल-संभाल कर काम करना चाहिए। चूंकि इनका विवरण इस कालम में मिलता रहेगा। इसलिए इसको रैगुलर पढ़ने वाले लाभान्वित रहेंगे। जहां तक आलोच्य सप्ताह का संबंध है, ख्याल है कि बाजार में किसी नए रुख के शुरू होने की कोई आशा नहीं है। इस सप्ताह में 28 नवम्बर, 2 तथा 3 दिसम्बर खास हलचल वाले दिन।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य धातुओं, बहुमूल्य पत्थरों में 27 नवम्बर सायं छह बजे के बाद तथा 3 दिसम्बर को मजबूती का रिएक्शन आने की आशा। जबकि 2 दिसम्बर नर्मी आ सकती है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े, यार्न इत्यादि में शुरू सप्ताह से जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा—वैसे 28 नवम्बर, 2-3 दिसम्बर हलचल वाले दिन।
PunjabKesari, Oil, Oil market
शेयर मार्कीट में 21 नवम्बर दोपहर बारह-सवा बारह बजे के बाद बना रुख सप्ताहांत तक बना रहेगा। 28 नवम्बर-3 दिसम्बर मजबूती का रिएक्शन। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री इत्यादि में पिछले सप्ताह यदि तेजी रुख रहा होगा, तो फिर इस सप्ताह में तेजी बनी रहेगी, 28 नवम्बर, 2-3 दिसम्बर उठा-पटक वाले दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 21 नवम्बर को बने रुख के मुताबिक सप्ताहांत तक काम करें। 28 नवम्बर, 2-3 दिसम्बर खास दिन। हाजिर मार्कीट में बाज़ार रुख में नापायेदारी बनी रहेगी। बाज़ार में न बिकवाल तथा न ही लवाल सौदे में हाथ डालने को तैयार मिलेगा।
PunjabKesari, Pulses, दालें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News