Diwali Celebrations 2023: कनाडा में प्रधानमंत्री ट्रूडो, ब्रिटेन में पी.एम. सुनक व अमरीका में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतवंशियों संग मनाई दीवाली

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ओटावा/लंदन/वाशिंगटन (एजैंसियां): अभी दीपों के पर्व दीपावली को कुछ दिन शेष हैं परंतु कनाडा, अमरीका और ब्रिटेन में शीर्ष नेतृत्व ने अपने-अपने देशों के भारतवंशी नागरिकों को साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाना भी आरंभ कर दिया है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ओटावा में पार्लियामेंट हिल पर ‘प्रकाश का पर्व’ मनाने के लिए दीपक जलाए गए। ट्रूडो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्यक्रम की झलक सांझा करते हुए लिखा- ‘‘कुछ ही दिनों में देश और दुनिया भर के लोग दीवाली और ‘बंदी छोड़ दिवस’ मनाएंगे। दोनों उत्सव अंधेरे पर प्रकाश की विजय और आशावाद के संबंध में हैं और दोनों उस प्रकाश के प्रतीक हैं जिसकी हम सभी को अधिक आवश्यकता है।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10-डाऊनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर विशेष समारोह में दीवाली के दीपक जलाए। इस समारोह में कई भारतीय प्रवासी, सांसद, उद्यमी और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। सुनक के ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक वर्ष पूरा करने के अवसर पर 10 डाऊनिंग स्ट्रीट को बुधवार सायं गेंदे के फूलों और मोमबत्तियों से सजाया गया। 

सुनक ने कहा-‘‘दीवाली हम सभी के लिए और हमारे परिवारों के लिए एक शानदार पर्व है परंतु मेरे लिए यह पिछले वर्ष इस अवधि में प्रधानमंत्री बनने की अद्भुत यादों को भी ताजा कर देता है।’’

वाशिंगटन में अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने आधिकारिक आवास पर दीवाली मनाई और उन्होंने अतिथियों से कहा कि प्रकाश के इस त्यौहार को मनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्व आज इसराईल और हमास के बीच युद्ध के चलते कठिन और अंधकार के दौर से गुजर रहा है। उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर निर्वाचित भारतीय अमरीकी सांसदों रो खन्ना, थानेदार, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल से बात कर उन्हें दीवाली की बधाई दी। हैरिस के इस आयोजन से पहले कई समूहों ने इसके बहिष्कार का आह्वान किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News