Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा Surprise

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापार-कारोबार में लाभ, कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे। 

वृष: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी बाधा-समस्या हल होगी, कामकाजी कोशिशें भी सिरे चढ़ेंगी।

मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंक में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, इरादों में मजबूती, धार्मिक कामों में ध्यान। 

कर्क : मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा क्योंकि पूरा ध्यान रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी रहेगी। 

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।  

कन्या : मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, आपको न तो विरोधियों पर अधिक भरोसा करना चाहिए और न ही उनसे निकटता रखनी चाहिए।  

आज का राशिफल 21 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 21 मई- दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजै

Tarot Card Rashifal (21st May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: चूंकि पांव फिसलने का डर रह सकता है, इसलिए बाथरूम में या सीढ़ियां उतरते समय सावधानी बरतें।  

वृश्चिक : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी उलझे-रुके काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी। 
 
धनु : किसी बड़े व्यक्ति के साथ मेल-जोल तथा निकटता फ्रूटफुल रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, जनरल हालात बेहतर। 

मकर: लोहा-लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा। 
 
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे, मगर गले में खराबी का डर।

मीन: सितारा नुकसान वाला, इसलिए लेन-देन के कामों में सावधानी बरतनी ठीक रहेगी, सफर भी टाल दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News