गुरु सुदर्शन संघ के चातुर्मास-2025 की नरवाना में हुई घोषणा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 होशियारपुर/नरवाना (राजेश जैन): संत गुरुदेव सुदर्शन लाल जी संघ के चातुर्मासों की घोषणा हरियाणा के जिला जींद के नरवाना में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान की गई। इस सम्मेलन में उत्तरी भारत के विभिन्न इलाकों से हजारों की तादाद में आए भक्त शामिल हुए।

वर्तमान संघ संचालक नरेश चंद ने चातुर्मासों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रकाश चंद जी, अजय मुनि, सौरभ मुनि, दिनेश मुनि व विनीत मुनि का चातुर्मास सैक्टर-3 रोहिणी में होगा। 

जय मुनि, आदीश मुनि, विजय मुनि, आदित्य मुनि व रोहन मुनि महावीर भवन न्यू राजा मंडी कालोनी आगरा, संघ संचालक नरेश चंद, नरेन्द्र मुनि, श्रीपाल मुनि, जयंत मुनि, नवनीत मुनि, निपुण मुनि, नीरज मुनि व नितिन मुनि का चातुर्मास कृष्णा नगर दिल्ली में होगा।

इसके अलावा राजेन्द्र मुनि, पुनीत मुनि, अतिशय मुनि व निखिल मुनि अरिहंत नगर दिल्ली में, राकेश मुनि, अजित मुनि व रक्षित मुनि पश्चिमी शालीमार बाग दिल्ली में, सुधीर मुनि, नवीन चंद व अक्षय मुनि का चातुर्मास नरवाना में होगा। सत्य प्रकाश व समकित मुनि किशनगढ़ राजस्थान में, सुनील मुनि, वीरेंद्र मुनि व अरहम मुनि नाभा में, मुकेश मुनि, शीतल मुनि व अखिल मुनि सुंदर नगर लुधियाना में तथा रोहित मुनि, श्रेयांस मुनि व रजत मुनि का चातुर्मास राजा खेड़ी पानीपत में होगा। 

चातुर्मास 10 जुलाई को प्रारंभ होगा तथा 5 नवम्बर को सम्पन्न होगा। पर्यूषण महापर्व 20 अगस्त को शुरू होंगे तथा सम्वतसरी महापर्व 27 अगस्त होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News