Char Dham Yatra: बर्फ से ढके चारों धाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (नवोदय टाइम्स): क्रिसमस से पहले उत्तराखंड में बद्री-केदार-गंगोत्री-यमुनोत्री धामों में बर्फबारी के साथ ही निचले क्षेत्रों में बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। धामों में करीब सवा फुट तक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के बाद जहां स्थानीय लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हैं, तो वहीं पर्यटन कारोबारी और काश्तकारों के चेहरे खिले हैं। 

बर्फबारी नहीं होने से जहां पर्यटक उत्तराखंड का रुख नहीं कर रहे थे, तो वहीं फसलें भी सूखती जा रही थीं। मंगलवार को हर्षिल घाटी में बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था, सीमा सड़क संगठन हिमाच्छादित गंगोत्री मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है।

उत्तरकाशी में गंगनानी, सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली, मां गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव समेत, यमुना का शीतकालीन प्रवास खरशाली, हरकीदून घाटी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News