Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में 4 और श्रद्धालुओं की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 06:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को भी बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में कुल 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई। इस तरह 10 मई को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 61 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शनिवार की रात 10 बजे से रविवार की रात 10 बजे के बीच केदारनाथ धाम में 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई। इस तरह बाबा के धाम में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसी तरह बद्रीनाथ और यमुनोत्री धाम में एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है।
बद्रीनाथ धाम में अब तक 15 और यमुनोत्री धाम में 13 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। गंगोत्री धाम में 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अधिकांश मामलों में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।