जून में ग्रहों की उथल-पुथल जानने के बाद करें छुट्टियों की प्लानिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 06:06 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
जून का महीना यानि छुट्टियों की मौज-मस्ती का आरंभ होना। एक महीने तक बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी रेस्ट मूड में रहते हैं। ज्योतिष के अनुसार एक महीने तक नव ग्रह अपना घर बदलेंगे, ग्रहों की उथल-पुथल से सभी राशियां प्रभावित होंगी। सबसे पहले बात करते हैं, ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देव की। एक महीने में वह एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं। जून के पहले 15 दिन सूर्य वृष राशि में रहेंगे, उसके बाद मिथुन राशि में वास करेंगे।


जून के आरंभ में मंगल मकर राशि में गोचर करेंगे, 27 जून के बाद यह वक्री हो जाएंगे।


10 जून को बुध ग्रह मिथुन राशि में आएंगे, फिर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।


8 जून के दिन शुक्र कर्क राशि में आएंगे। 


अन्य ग्रहों की स्थिति में कोई अंतर नहीं आएगा।


एक महीने में हुए ग्रह परिवर्तन का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा आईए जानें-

मेष- आमतौर पर प्रबल सितारा आपको हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, अफसरों के रुख में साफ्टनैस, लचक रहेगी।

PunjabKesari
वृष- खानपान में संभाल बरतें, मगर बाद में हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा।

PunjabKesari
मिथुन- कारोबारी दशा सुखद रहेगी, यत्नों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।

PunjabKesari
कर्क- सितारा नुक्सान-परेशानी तथा कदम को पीछे खेंचने वाला होगा, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।

PunjabKesari
सिंह- सितारा बेहतर, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, शुभ कामों में ध्यान, मगर बाद में हर मोर्चा पर सावधानी रखें।

PunjabKesari
कन्या- सितारा जोरदार, इरादों में मजबूती, मनोबल-दबदबा बना रहेगा, जायदादी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे।

PunjabKesari
तुला- कामकाजी भाग-दौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, आपकी योजनाबंदी सही रहेगी, शुभ कामों में ध्यान।

PunjabKesari
वृश्चिक- सितारा आमदन वाला, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी, फिर बाद में उत्साह, हिम्मत, जोश बना रहेगा।

PunjabKesari
धनु- कारोबारी तथा कामकाजी टूरिंग सही रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

PunjabKesari
मकर- सितारा ठीक नहीं, न तो कोई काम बेध्यानी से करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, फिर बाद में समय बेहतर।

PunjabKesari
कुंभ- सितारा कारोबारी काम संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, फिर बाद में सावधानी बरतनी ठीक रहेगी।

PunjabKesari
मीन- सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, फिर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
PunjabKesari
एेसी औरत खोल देती है किस्मत के दरवाजे (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News