श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर श्री आनंदपुर साहिब में बनेगी विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी : मान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:28 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़/जालंधर (हरिश्चंद्र, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि श्री आनंदपुर साहिब में विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसका नाम ‘हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी’ के नाम पर रखा जाएगा। यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले विषयों को लेकर संगत से राय ली जाएगी।
मुख्यमंत्री आज श्री आनंदपुर साहिब में गुरु जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर धार्मिक समागम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कल 3 शहरों-अमृतसर, तलवंडी साबो तथा श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया था जहां सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुफ्त में मिनी बस व ई-रिक्शा सेवा चलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन शहरों का हर पक्ष से विकास किया जाएगा और इन्हें केवल नाम से पवित्र शहर नहीं कहा जाएगा बल्कि व्यावहारिक तौर पर इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। श्री आनंदपुर साहिब में नई हैरीटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी। इसी तरह से श्री आनंदपुर साहिब स्थित चरण गंगा स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा। आनंदपुर साहिब की दुकानों को एक जैसी लुक दी जाएगी और इन्हें एक समान रंग व डिजाइन से विकसित करेंगे।
