Budh Gochar 2025: बुध देव करेंगे कुम्भ राशि में गोचर, 11 फरवरी से इन राशियों के जीवन में आएंगे चमत्कारी बदलाव

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Gochar 2025: बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद क्षमता, व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। जब यह ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली के शुभ स्थान पर गोचर करता है, तो उसके लिए ज्ञान प्राप्ति, धन की प्राप्ति, व्यापार में उन्नति और जीवन में नए अवसर खुलने की संभावना होती है। बुध का कुंभ राशि में गोचर विशेष रूप से व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है। 2025 में बुध ग्रह का गोचर 11 फरवरी को होगा, जो खास तौर पर कुछ राशियों के लिए व्यापार और सफलता के नए अवसरों की शुरुआत लेकर आ सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो सौभाग्यशाली राशियां। 

PunjabKesari Budh Gochar 2025

Mercury Transit बुध गोचर 2025
ज्योतिष गणना के अनुसार बुद्धि के कारक ग्रह और ग्रहों के राजकुमार 11 फरवरी को राशि परिवर्तन कर के कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और 26 फरवरी तक यहीं रहेंगे। 

सौभाग्यशाली राशियां 

मेष राशि: बुध के गोचर से मेष राशि के जातकों को व्यापार में सफलता मिलने के संकेत हैं। बुध ग्रह के प्रभाव से व्यापार में वृद्धि और साझेदारी का अवसर मिलेगा। यदि आप किसी नई योजना पर काम कर रहे हैं,तो इस अवधि में उस योजना को साकार करने में सफलता मिल सकती है। इसके अलावा, बुध का प्रभाव आपके बौद्धिक कौशल को भी बढ़ाएगा, जिससे आप सही फैसले ले सकेंगे।

कर्क राशि: कर्क राशि के लिए यह गोचर लाभकारी रहेगा। बुध ग्रह के प्रभाव से आपके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनेगा। यदि आप किसी नई योजना को लागू करना चाहते हैं या व्यापार में विस्तार करना चाहते हैं, तो यह समय इसके लिए उपयुक्त होगा। इसके साथ ही, बुध का प्रभाव आपके सोचने की क्षमता को बढ़ाएगा। 

PunjabKesari Budh Gochar 2025

सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। व्यापारिक दृष्टिकोण से यह समय बहुत शुभ रहेगा। बुध का प्रभाव सिंह के जातकों के लिए फाइनेंस और इंवेस्टमेंट के मामले में भी सौभाग्य लेकर आएगा। विशेष रूप से जो लोग इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करते हैं उन्हें विशेष लाभ हो सकता है।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है। व्यापार में नई शुरुआत और साझेदारी में सफलता के अवसर मिल सकते हैं। बुध का प्रभाव आपको नए संपर्क बनाने में मदद करेगा, जिससे आपके नेटवर्क में वृद्धि हो सकती है। इस समय आपको अपने पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है, साथ ही किसी यात्रा से भी लाभ मिलेगा। 

कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस समय आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। बुध के प्रभाव से आपके व्यापार और करियर में तेजी से विकास होगा, साथ ही आपके संपर्कों में भी वृद्धि हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपकी संचार क्षमता में सुधार होगा, जो आपके लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा। अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस समय आपके लिए उपयुक्त अवसर मिल सकते हैं।

PunjabKesari Budh Gochar 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News