Akshay Tritiya 2025: भाग्य की बजने वाली है घंटी, अक्षय तृतीया पर इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Akshay Tritiya 2025: तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष होता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी इसे बहुत ही शुभ और फलदायक माना गया है। वर्ष 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल अनंतगुना बढ़ जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा विशेष रूप से प्राप्त होती है। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है, अर्थात इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती। विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, सोना-चांदी खरीदना या निवेश जैसे कार्यों के लिए यह दिन अत्यंत उत्तम माना जाता है। इस बार की अक्षय तृतीया पर कुछ राशियों के लिए विशेष योग बन रहे हैं, जिससे उनकी किस्मत चमक सकती है। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां हैं जिन पर इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है:
वृषभ राशि
इस अक्षय तृतीया पर वृषभ राशि के जातकों के लिए विशेष शुभ संकेत मिल रहे हैं। शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होने के कारण आर्थिक मामलों में लाभ के योग बन रहे हैं। व्यापार में मुनाफा हो सकता है और रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह दिन सौभाग्य लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। वहीं व्यवसायियों को नए सौदे हाथ लग सकते हैं। पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह अक्षय तृतीया विशेष रूप से समृद्धि लाने वाली होगी। निवेश का लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। यदि कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह उत्तम समय है।
वृश्चिक राशि: अक्षय तृतीया का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा। यदि आपके जीवन में कोई समस्या चल रही थी तो उससे छुटकारा मिल सकता है। व्यापार में मनचाहा मुनाफा मिलने की सम्भावना है। सेहत में चल रहा उतार-चढ़ाव भी ठीक हो जाएगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए इस दिन धन लाभ और उन्नति के द्वार खुल सकते हैं। विशेष रूप से जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई सौदा फायदेमंद साबित हो सकता है। करियर में प्रगति होगी और पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के लिए यह अक्षय तृतीया विशेष लाभकारी रहेगी। आपके द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी और रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। धन संबंधी कोई बड़ी खबर मिल सकती है। छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा देने वालों के लिए भी यह दिन अनुकूल रहेगा।