May Grah Gochar 2025: मई में ग्रहों का महासंयोग, इन राशियों के होगी करियर और धन में जबरदस्त वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May Grah Gochar 2025: मई 2025 का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान 6 प्रमुख ग्रहों का महापरिवर्तन होने जा रहा है। इस परिवर्तन का विशेष प्रभाव वृषभ , कर्क, कन्या, तुला और मकर राशियों पर पड़ेगा। इन राशियों के जातकों के लिए यह समय लाभ, उन्नति और समृद्धि का संकेत दे रहा है। सबसे पहले सूर्य 14 मई को वृष राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद  बुध 6 मई को मेष राशि में अपना राशि परिवर्तन करेंगे। गुरु 14 मई को और राहु-केतु 18 मई को राशि परिवर्तन करेंगे। इनका असर कुछ राशियों पर पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां। 

वृषभ:
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना अत्यधिक शुभ है। जब बुध और शुक्र वृष राशि में गोचर करेंगे, तब इस समय को व्यापार और बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में महान सफलता का अवसर माना जाएगा। वृषभ राशि के जातक व्यापारिक निर्णयों में सफलता प्राप्त करेंगे और नई साझेदारियां स्थापित कर पाएंगे। प्रेम संबंधों में भी एक नई शुरुआत हो सकती है, जिसमें अधिक समझदारी और सहयोग मिलेगा। वृषभ जातकों के लिए यह समय आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और जीवन के अन्य पहलुओं में स्थिरता लाने का है। साथ ही, मानसिक शांति और रचनात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी।

PunjabKesari May Grah Gochar 2025

कर्क: 
कर्क राशि के जातकों के लिए मई 2025 में मंगल का गोचर सिंह राशि में हो रहा है, जो कर्क के लिए सौभाग्य लेकर आएगा। यह समय पारिवारिक जीवन को संतुलित करने और महत्वपूर्ण करियर निर्णयों के लिए उपयुक्त रहेगा। मंगल का प्रभाव कर्क राशि के जातकों को निर्णय लेने की क्षमता और साहस प्रदान करेगा। परिवार के साथ संबंधों में भी सुधार आएगा, और यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, तो वह सुलझ सकता है। नौकरी में पदोन्नति के भी योग बन सकते हैं। इस दौरान कर्क राशि के जातक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करेंगे।

तुला: 
तुला राशि के जातकों के लिए मई 2025 में शुक्र का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है, जो उनके लिए प्रेम, कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। शुक्र का यह गोचर तुला राशि वालों के लिए रिलेशनशिप और सामाजिक जीवन में नया बदलाव लेकर आएगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो इस समय प्रेम संबंधों में ताजगी आएगी और आपकी भावनाएं और अधिक प्रगाढ़ होंगी। कला, फैशन, और मीडिया से जुड़े लोग भी इस समय प्रसिद्धि और नई पहचान प्राप्त कर सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में चार्म और आकर्षण की वृद्धि होगी, जिससे आपके लिए नए अवसर खुल सकते हैं।

PunjabKesari May Grah Gochar 2025

कर: 
मकर राशि के जातकों के लिए मई 2025 में शनि का गोचर मीन राशि में हो रहा है, जो उनके करियर और आर्थिक जीवन में स्थिरता और उन्नति लेकर आएगा। यह समय आपके लिए नई योजनाओं को साकार करने और लंबी अवधि के लक्ष्यों पर काम करने का है। शनि का प्रभाव आपको सपने और दृष्टिकोण को सही दिशा में मार्गदर्शन करेगा। इस समय आपको लोन और निवेश के मामलों में सफलता मिलेगी, साथ ही आर्थिक स्थिरता भी प्राप्त होगी। मकर जातकों के लिए यह समय अपने कार्यक्षेत्र में अधिक जिम्मेदारी और सफलता प्राप्त करने का है।

 मीन:
मीन राशि के जातकों के लिए गुरु और शनि दोनों का मीन राशि में गोचर हो रहा है, जो उनके लिए भाग्य और धार्मिक कार्यों में नए अवसर लेकर आएगा। यह समय आपके लिए आत्मविश्लेषण और नई शुरुआत का है। मीन राशि के जातक इस समय धर्म और आध्यात्मिक विकास में अपनी रुचि को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, आपके शिक्षा और करियर के क्षेत्र में भी अच्छा फल मिलेगा। यह समय आपकी भाग्य रेखा को चमकाने का है, और आप अपने पुराने कामों में सफलता प्राप्त करेंगे।

PunjabKesari May Grah Gochar 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News