Bazar ke star: बुध होंगे उदय, सुधरेगी बाजार की चाल
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 11:41 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: एस्ट्रो साईकल के लिहाज से बाजार की चाल देखें तो इस कारोबारी सप्ताह के दौरान अप्रैल महीने की शुरुआत होगी और अप्रैल का महीना शनिवार के दिन बुध केअश्लेषा नक्षत्र में शुरू होने जा रहा है। महीना शुरू होने से पहले ट्रेड के कारक ग्रह बुध 30 मार्च को उदय हो जाएंगे। बुध का उदय होना बाजार के लिए थोड़ी राहत जरूर ला सकता है और आगे हमें बाजार में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी और बाजार में अप्रैल से स्थिरता की शुरुआत हो सकती है। अप्रैल महीने में शुक्र 6 अप्रैल को, सूर्य 14 अप्रैल को, बुध 21 अप्रैल को और गुरु 22 अप्रैल को राशि बदलेंगे और इनकी स्थिति पहले से बेहतर होगी लेकिन 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव पूरी दुनिया के साथ-साथ बाज़ारों पर भी नजर आएगा लिहाजा एक्सपायरी के निकट कोई भी पोजीशन बनाने से काटने से पहले सावधानी के साथ काम लें। इस सप्ताह बाजार एक दायरे में ही कारोबार करेगा इस सप्ताह 30 मार्च को राम नवमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे और मार्किट में महज चार दिन ही कारोबार होगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
27 मार्च को चन्द्रमा अपने ही रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस से हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लिहाजा हमें कोई भी पोजीशन बनाने से पहले सावधानी के साथ काम लेना चाहिए। 28 मार्च को चन्द्रमा मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे और मंगल इस समय बुध की राशि मिथुन में चन्द्रमा के साथ गोचर कर रहे हैं। यह स्थिति बाजार में थोड़ी कंसोलिडेशन लाने वाली है और बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आ सकता है। इस दौरान डिफेन्स, फार्मा और कॉपर शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
29 मार्च को चन्द्रमा राहु के आर्द्र नक्षत्र में रहेंगे इस से हमें बाजार में बिकवाली देखने को मिल सकती है। निवेशक इस दौरान विदेशी प्रभाव में बह सकते हैं और धारा निवेशकों की समझ में नहीं आएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की पोजीशन बनाने से बचना चाहिए। 30 मार्च को रामनवमी की छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेंगे जबकि 31 मार्च को चंद्रमा शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे और इस दौरान बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार होता हुआ नजर आएगा और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728