Budhwar Ke Upay: बुधवार का चमत्कारी उपाय, घर के इस कोने में घास रखने से चमकेगी किस्मत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में, प्रत्येक वार किसी न किसी देवी-देवता या ग्रह को समर्पित होता है। बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय व्यक्ति के जीवन में बुद्धि, समृद्धि और धन-वैभव को बढ़ाने में अत्यंत सहायक होते हैं।इस संदर्भ में, हरी घास का प्रयोग एक अत्यंत सरल, फिर भी शक्तिशाली उपाय माना जाता है। दूर्वा को भगवान गणेश को सबसे प्रिय माना जाता है और यह बुध ग्रह से भी जुड़ी हुई है क्योंकि बुध का संबंध हरियाली, वृद्धि और व्यापार से है। बुधवार के दिन, घर के एक विशेष स्थान पर थोड़ी सी दूर्वा रखने मात्र से धन-वैभव में अद्भुत वृद्धि देखी जा सकती है।

PunjabKesari Budhwar Ke Upay

बुधवार को दूर्वा रखने का वह विशेष स्थान

पूजा स्थल या ईशान कोण-
यह स्थान घर का सबसे पवित्र और ऊर्जावान क्षेत्र होता हैजो देवी-देवताओं और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से जुड़ा है। बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद, ताज़ी और साफ दूर्वा लें। इसे भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने अर्पित करें। यदि आप इसे किसी स्थान पर रखना चाहते हैं, तो पूजा स्थल के पास, एक छोटी साफ कटोरी में थोड़ी सी दूर्वा रखें।

भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करने से वह तुरंत प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि जहां गणेशजी वास करते हैं, वहां रिद्धि और सिद्धि  स्वतः ही आ जाती है। ईशान कोण को देवों का स्थान माना जाता है इसलिए यहां हरियाली रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जो धन को आकर्षित करता है।यह उपाय बुद्धि में वृद्धि करता है, व्यापार और करियर में आ रही बाधाओं को दूर करता है, और धन आगमन के नए रास्ते खोलता है।

PunjabKesari Budhwar Ke Upay

तिजोरी या धन रखने का स्थान
यह उपाय सीधे तौर पर आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है और बरकत लाता है। बुधवार के दिन दूर्वा की एक छोटी गांठ बनाएं। इसे एक लाल कपड़े में लपेटें और अपनी तिजोरी, कैश बॉक्स, या उस स्थान पर रखें जहां आप अपना धन, गहने, या महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज रखते हैं।  यह उपाय बुध ग्रह को मजबूत करता है, जो व्यापार और आर्थिक लेन-देन का कारक है। यह धन की हानि को रोकता है और घर में बरकत को सुनिश्चित करता है। माना जाता है कि दूर्वा की पवित्रता धन को बुरे प्रभाव से बचाती है।

मुख्य द्वार के पास
घर का मुख्य द्वार वह स्थान है, जहां से ऊर्जा और अवसर दोनों प्रवेश करते हैं। बुधवार को सुबह मुख्य द्वार की सफाई करें। द्वार के ठीक सामने, दहलीज के पास एक छोटे से गमले में ताज़ी दूर्वा या किसी अन्य हरे पौधे को रखें। यदि गमला रखना संभव न हो, तो ताज़ी दूर्वा को एक छोटे से कलश में पानी के साथ रखकर मुख्य द्वार के पास रख दें। दूर्वा की हरियाली नकारात्मक ऊर्जा को द्वार पर ही रोक देती है और घर में सिर्फ सकारात्मकता का प्रवेश सुनिश्चित करती है। यह उपाय घर के मुखिया के लिए नए व्यापारिक अवसर और सौभाग्य लाता है।

PunjabKesari Budhwar Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News