Banni Mata mandir: बन्नी मंदिर नाले के पास बाढ़ से टूटा संपर्क मार्ग, फंसे लोग
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:18 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भरमौर (उत्तम): भरमौर की दूरदराज तुंदा पंचायत की ऊंची पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के कारण बन्नी माता मंदिर के नाले में आई बाढ़ की चपेट में आने से बन्नी माता मंदिर तक सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। ऊपरी पहाड़ियों से आई इस बाढ़ में बन्नी निवासियों के कई मवेशी वह जाने की संभावना है।
गांव वासियों का कहना है कि यह बारिश बन्नी तथा इसके आसपास के गांवों में बिल्कुल भी नहीं हुई है। अचानक ऊपर से बाढ़ ही आई है, जिसकी चपेट में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों की संख्या में यात्री फंस गए हैं।
मंदिर आ रहे यात्रियों के वाहन भी सड़क के दोनों ओर फंस गए हैं। लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. बी.सी. ठाकुर ने बताया कि पानी का जलस्तर अभी कम नहीं हुआ है। जैसे ही जलस्तर कम होगा तो मार्ग को बना कर लोगों व वाहनों को निकाल दिया जाएगा।