Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब, सुरक्षा इंतजाम रहे नाकाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर भक्तों को अब भी राहत नहीं मिल सकी है। लंबे समय से नई व्यवस्था लागू करने की चर्चाओं के बावजूद मंदिर में भीड़ प्रबंधन की स्थिति जस की तस बनी हुई है। त्योहारों और विशेष दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे मंदिर परिसर और आस-पास के रास्तों पर अफरातफरी जैसी स्थिति बन जाती है। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा कई बार योजना बनाई गई कि दर्शन व्यवस्था में सुधार किया जाए- जैसे बैरिकेडिंग, टाइम स्लॉट और प्रवेश व निकास मार्गों को अलग करना। लेकिन अभी तक इन व्यवस्थाओं को अमल में नहीं लाया गया है।

भक्तों को दर्शन के दौरान भारी धक्का-मुक्की और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि दर्शन व्यवस्था जल्द ही नियंत्रित नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रशासनिक अधिकारी भी मानते हैं कि भीड़ नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीक और सुव्यवस्थित कतार प्रणाली की जरूरत है, लेकिन फिलहाल यह योजना केवल कागज़ों तक सीमित है। भक्तों की यही मांग है कि जल्द से जल्द नई व्यवस्था लागू की जाए ताकि बांकेबिहारी जी के दर्शन सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News