Banke Bihari Mandir Vrindavan: मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ी अपडेट, बांके बिहारी में इस पॉइंट से दर्शन पर रोक
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:41 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Banke Bihari Mandir Vrindavan: मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को लेकर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने एक नया निर्णय जारी किया है। कमेटी ने भीड़ और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए जगमोहन क्षेत्र में सीढ़ियों पर चढ़कर या वहीं खड़े होकर दर्शन करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब भक्त इस हिस्से से दर्शन नहीं कर पाएंगे, जिससे भक्तों में निराशा और गोस्वामी समाज में नाराज़गी देखी जा रही है।
20 नवंबर को हुई बैठक के बाद, 21 नवंबर को कमेटी के अध्यक्ष व अन्य सदस्य मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी सीढ़ियों पर चढ़कर तथा जगमोहन में लगे बैरिकेड्स पर टिककर दर्शन कर रहे थे। कई लोग छोटे बच्चों को उठाकर बैरिकेड पर ले जाकर दर्शन करा रहे थे, जिससे न सिर्फ अव्यवस्था पैदा हो रही थी बल्कि किसी दुर्घटना की संभावना भी बढ़ रही थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए कमेटी ने फैसला लिया कि जगमोहन से दर्शन को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए।
जगमोहन में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित
कमेटी के आदेश के अनुसार 22 नवंबर से किसी भी श्रद्धालु को जगमोहन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही चंदन स्थान की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। वहीं मंदिर के अंदर स्थित गणेश मंदिर का ताला खोल दिया गया है, लेकिन वहां कोई सेवादार तैनात नहीं रहेगा। केवल दान पेटी रखी जाएगी। गोस्वामी समाज ने इस आदेश को अनुचित बताते हुए इसे कमेटी की मनमानी कहा है।
जगमोहन क्या है?
बांके बिहारी मंदिर में गर्भगृह के ठीक आगे जो विस्तृत हिस्सा होता है, जहां से आम श्रद्धालु खड़े होकर ठाकुर जी के दर्शन करते हैं, उसे जगमोहन कहा जाता है। इसी स्थान से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करते हैं इसलिए यह क्षेत्र हमेशा भीड़ से भरा रहता है। बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमेटी लगातार नये सुधार लागू कर रही है, जिनमें यह ताजा निर्णय भी शामिल है।
