Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर में धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के दौरान ए.सी.पी. अनुज चौधरी से सेवादार की झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 मथुरा (इंट.): मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रविवार देर शाम उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के दौरान पुलिस और सेवादारों के बीच तीखी झड़प हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचे थे। उनके सहयोगियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मुख्य मार्ग से न ले जाकर तंग और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से घुमाया।

 दर्शन की व्यवस्था संभाल रहे एक सेवायत पूजा की थाली लेकर जा रहे थे, तभी सुरक्षा में तैनात ए.एस.पी. अनुज चौधरी ने कथित तौर पर उनका कॉलर पकड़कर खींच लिया, जिससे थाली का सामान सड़क पर बिखर गया। इसी दौरान भागवत प्रवक्ताओं आचार्य मृदुल कांत शास्त्री और पार्वती बल्लभ के साथ भी अभद्रता का आरोप है। धक्का-मुक्की में उनका कुर्त्ता फट गया और पार्वती बल्लभ की पगड़ी जमीन पर गिर पड़ी।

आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि वह भीड़ प्रबंधन में सहयोग कर रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। घटना के बाद ब्रजवासी और संत समुदाय पुलिस के रवैए से नाराज हैं। बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और पुलिस की कार्यशैली को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर मंदिर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News