Banke Bihari Mandir: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में वी.आई.पी. पर्ची से दर्शन बंद, समय बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:43 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (प.स., मानव): श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन की उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति ने मंदिर व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। अब मंदिर में ‘वी.आई.पी. पर्ची’ से दर्शन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही दर्शनार्थियों के लिए मंदिर पहले से अधिक समय तक खुला रहेगा और सीधे प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

जिला सूचना अधिकारी के अनुसार वी.आई.पी. कटघरा हटा दिया जाएगा और सभी श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर समान रूप से दर्शन करना होगा। इससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और भेदभाव के आरोपों पर रोक लगेगी। समिति का कहना है कि इन कदमों से मंदिर प्रशासन पारदर्शी होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 

नए प्रावधानों के तहत दिशा-निर्देश
गर्मियों में मंदिर 3 घंटे और सर्दियों में 2 घंटे 45 मिनट अतिरिक्त समय तक खुला रहेगा।
प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था अगले 3 दिन में तय होगी।
सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों या प्रोफैशनल सुरक्षा एजैंसियों को दी जाएगी।
मंदिर भवन का आई.आई.टी. रुड़की से संरचनात्मक ऑडिट करवाया जाएगा।
2013 से 2016 तक की अनियमितताओं की जांच हेतु विशेष ऑडिट होगा।
मंदिर गर्भगृह में वर्षों से बंद कमरे को खोलकर वीडियोग्राफी की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News