ऐसा होता है अपशकुन: बच कर रहें अगर यह इशारा देने लगे कौआ

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 12:55 PM (IST)

सिर्फ पितर पक्ष के दिनों में ही कौओं पर ध्यान न दें, रोजमर्रा में भी कौओं पर नोटिस रखें। अगर आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है तो कौएं इशारे से बता देते हैं। कौओं को अशुभ इसलिए माना जाता है क्योंकि इनको मौत या कोई बड़ा संकट आने से पहले एहसास हो जाता है और ये संकेत दे देते हैं।


किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए तो उसे धन व सम्मान की हानि होती है। 


किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है तो उसके पति को मौत के समान गंभीर संकटों का सामना करना पड़ता है।


किसी के घर पर कौओं का झुण्ड आकर शौर मचाए तो मालिक पर कई संकट एक साथ आ जाते हैं।


यदि बहुत से कौए किसी नगर या गांव में इकट्ठे होकर शौर करें तो उस नगर या गांव पर भारी विपत्ति आती है।


यदि उड़ता हुआ कौआ किसी के सिर पर बीट करे तो उसे रोग व संताप होता है और यदि हड्डी का टुकड़ा गिरा दे तो उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। 


यदि कौआ पंख फडफड़़ाता हुआ उग्र स्वर में बोलता है तो यह अशुभ संकेत है। 


यदि कौआ ऊपर मुंह करके पंखों को फडफड़़ाता है और कर्कश स्वर में आवाज करता है तो वह मृत्यु की सूचना देता है।

 

ज्योतिषी वरिंदर कुमार
sun.astro37@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News