Ayodhya Ram Mandir news: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भारतवंशी अमरीकियों के लिए होगा वैबिनार

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (प.स.) : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से लगभग एक महीने पहले भारतीय मूल के अमरीकी नागरिकों के लिए मंदिर के इतिहास को दर्शाने वाले 5 भाग वाली एक वैबिनार श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस वैबिनार श्रृंखला का आयोजन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अमरीकी इकाई और अमरीका के हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह 22 जनवरी को होना तय है। 

विहिप की अमरीकी इकाई और अमरीका के हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त बयान में कहा गया है कि विहिप ‘अयोध्या में श्री राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए हिंदुओं का 500 वर्ष का संघर्ष’ नामक विषय पर वैबिनार 9 दिसम्बर से शुरू होगा। इस वैबिनार में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) के (सेवानिवृत्त) क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) के.के. मोहम्मद की एक प्रस्तुति भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News