ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ राम मंदिर ने अमरीका व अन्य देशों में बांटे 101 किलो ‘रघुपति लड्डू ’
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 07:30 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाशिंगटन (एजैंसी): जैसे ही अयोध्या के राम मंदिर में राम नवमी मनाई गई, ‘ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ राम मंदिर’ यू.एस ने अयोध्या से अमरीका लाए गए 101 किलोग्राम से अधिक ‘रघुपति लड्डू’ वितरित किए। इन्हें विश्व भर के भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है।
ओ.एफ.आर.एम (यूएस) के संस्थापक प्रेम भंडारी ने कहा कि 101 ‘रघुपति लड्डू’ अमरीका के अलावा यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, कनाडा व यूएई जैसे देशों में भगवान राम व हनुमान के भक्तों के बीच वितरित किए गए। भंडारी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद ये लड्डू अमरीका लेकर आए हैं। भंडारी ने बताया कि ऐतिहासिक राम मंदिर के दर्शन करने के बाद मेरे मन में अमरीका में भी रघुपति लड्डू बांटने का विचार आया था।