PM Modi Ayodhya Road Show: राम के दरबार में मोदी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो कर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्‍स’ पर अपने रोड शो का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि ‘अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है। रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन।’ 

मोदी महर्षि वाल्‍मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राम मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। मोदी को श्रीरामलला के समक्ष साष्टांग दंडवत करते देखा गया। इसके बाद मोदी ने फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News