जलेसर के हिंदू-मुस्लिम कारीगरों ने राम मंदिर के लिए बनाया 2.1 टन का घंटा
punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जलेसर (उत्तर प्रदेश) (प.स.): दाउ दयाल 30 वर्ष से अधिक समय से विभिन्न आकार-प्रकार की घंटियां बना रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने और उनकी टीम ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 2.1 टन वजन का घंटा बनाकर उत्तर प्रदेश के जलेसर नगर में हर किसी को चौंका दिया है। दिलचस्प बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इसका डिजाइन तैयार किया है वह एक मुस्लिम कारीगर है और उसका नाम इकबाल मिस्त्री है।
यह घंटा अष्टधातु यानी आठ धातुओं सोना, चांदी, तांबा, जिंक, सीसा, टिन, लोहे और पारे के मिश्रण से बना है। एटा जिले में जलेसर नगर परिषद के प्रमुख एवं घंटा बनाने वाले कार्यशाला के मालिक विकास मित्तल ने कहा कि इस वस्तु, जो भारत का सबसे बड़ा घंटा है, को राम मंदिर को दान किया जाएगा। इसे बनाने के लिए 25 कारीगरों की एक टीम, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल थे, ने एक महीने तक प्रतिदिन आठ घंटे काम किया।